जन चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक से समस्याओं के समाधान की अपील की

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने ग्राम सभा से सिसोटार में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा और बताया कि ग्राम प्रतिनिधि के द्वारा विभिन्न कार्यों में देरी की जा रही है, जैसे नाली, खड़ंजा अन्य बहुत सारी समस्याएं ऐसी हैं जिनको समय से पूर्ण नहीं कराया जा रहा है. इस पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी आपकी समस्याएं हैं उसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा जनता को मुहैया कराए जाने वाले लाभों को जनता के बीच में बिंदुवार तरीके से गिनाया.

उन्होंने कहा कि “जिस तरीके से आवास व पेंशन से लेकर अन्य जो भी योजना है सरकार ने लोगों के बीच दी हैं अगर वह बिचौलियों के कारण लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र की जनता से मैं आग्रह करूंगा कि आपका जो भी कार्य बाधित हो रहा है समय से नहीं हो रहा है आप सभी तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करें और अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो हमसे स्वयं मिले”.

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जिन लोगों को आवास नहीं मिला है उनको जल्द से जल्द आवास दिलवाने का काम किया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, चंद्रभूषण राजभर, ओमप्रकाश यादव, नबालकृष्ण यादव सहित गांव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’