


बांसडीह, बांसडीह नगर पंचायत बोर्ड की बैठक विगत सात माह से न होने के कारण नगर पंचायत के विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं. साथ ही लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर आज नगर पंचायत के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी बांसडीह दीपसिखा सिंह से मिला और बोर्ड की बैठक बुलाये जाने सम्बधित पत्रक सौपा.
उप जिलाधिकारी बांसडीह को दिये गये पत्रक में बताया गया है कि नगर पचायत बोर्ड की बैठक न होने के कारण विशेष रूप से नगर पंचायत की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही शासन द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक पर प्रतिबंध अभियान और नगर पंचायत में लगने वाले जलजमाव के समाधान का हल निकालना है जिसकी चर्चा आवश्यक है लेकिन बोर्ड की बैठक न होने के कारण यह सम्भव नहीं हो पा रहा है. नगर पंचायत के सभासदों ने उपजिलाधिकारी से तत्काल बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा के साथ ही विजय कुमार,शैलश कुमार सिंह,मुहम्मद लुकमान,धर्मेंद्र तिवारी,नीलम देवी,अशोक गुप्ता सहित आदि शामिल रहे.
(बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)