सबसे बड़े रोग, क्या कहेंगे लोग? से ऊपर उठे नौजवान – विमल पाठक

युवा सप्ताह कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

दुबहड़(बलिया)। नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में शनिवार के दिन स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम युवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. इसी दौरान देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता पूजा सिंह को ₹5000 तथा द्वितीय रोहित चौबे को ₹2000 तथा तृतीय शिवांगी सिंह को ₹1000 देकर के सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने अंदर से झिझक हटा ले तो निश्चित रूप से समाज में बड़ी आसानी से अपनी मंजिल को पा सकते हैं. आज युवा इसलिए घबराया हुआ है कि लोग क्या कहेंगे जो सबसे बड़ा रोग है. इस भ्रम को दूर करने की आवश्यकता है. क्योंकि जितने भी महापुरुष हुए हैं, सारे लोग छोटे कार्यों को तपस्या मानकर पूरी लगन और निष्ठा से करने का काम किया है, औऱ आगे बढ़े हैं. विशिष्ट अतिथि मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र देश के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देता है. वह काबिले तारीफ है. जिसके माध्यम से युवा अपने जीवन में अपने प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ रामप्रकाश कुशवाहा ने कहा की छोटे कार्यों को देख कर दिग्भ्रमित न हो. क्योंकि जिसके अंदर लगन और निष्ठा है वह आगे बढ़ेगा. पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने वाला नौजवान ऊंची से ऊंची मुकाम पर प्राप्त करें. इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर शिवेन्द्र नाथ दुबे, डॉ इसरार खां, डॉ चन्दन साहू, डॉ प्रदीप यादव, ओम प्रकाश जी, हरिशंकर पाठक, नीतू सिंह, काजल राय, नवीन सिंह, शरद सौरभ गुप्तेश्वर प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE