


सिकन्दरपुर (बलिया)। घर से स्कूल जा रहा भड़ीकरा गांव निवासी अभिषेक वर्मा (7) मिश्रचक चट्टी के समीप बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज के लिए उसे लेकर बलिया रवाना हो गए. अभिषेक सुबह घर से अपने स्कूल के लिए चला, वह जैसे ही चट्टी के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे बाइक से उसे धक्का लग गया. इस हादसे में वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
