


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। मुख्य बाजार में शुक्रवार को बाइक से धक्का लग जाने से नगर निवासी राजकुमारी गुप्ता (25) गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार वाले इलाज के लिए उसे बलिया ले गये हैं. राजकुमारी दोपहर में खरीदारी करने बाजार गई थी. उसी दौरान सामने से आ रहे बाइक से उसे धक्का लग गया. जिससे सड़क पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मौजूद लोगों ने तत्काल उसे इलाज हेतु सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
