बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिहं ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राजकीय अशासकीय सहायक प्राप्त एवं वित विहिन माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई को सूचित करते हुए कहा है कि वर्ष 2012-13 ‘‘पढे़ बेटियां-बढे़ बेटियां,’’ वर्ष 2012-13, 2013-14, एवं 2015-16 कन्या विद्या धन योजना व 2012-13 लैपटॉप वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की सूचना उनके मोबाईल नम्बर के साथ लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, जनपद, तहसील, ब्लाक, नगर क्षेत्र का नाम व अभियुक्ति एमएस एक्सल पर तैयार कर सीडी सहित तीन दिन के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी.
शिक्षण संस्थानों से संबंधित खबरों के लिए क्लिक या टैप करें