बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, खण्ड विकास अधिकारी बैरिया रणजीत कुमार, डा विजय यादव, डा नवीन सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने आम का पौध लगाया. इस अवसर पर उपस्थित अन्य सम्भ्रांत लोगों द्वारा परिसर में दर्जनों पौध लगाये गये. इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम राधेश्याम पाठक ने कहा कि उसका जीवन कभी भी व्यर्थ नही होता जो अपने जीवन में कम से कम एक बच्चे का पालन पोषण किया हो, एक घर बनाया हो तथा एक वृक्ष लगाया हो. परिवारिक जिम्मेदारियों के साथ ही हमें समाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना चाहिये. वृक्ष परमार्थ के प्रतीक होते हैं. यह हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, छाया देते हैं, फल देते हैं तथा ईंधन भी तो देते हैं. इस मौके पर पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि चाहे अस्पताल हो या तहसील या फिर विकास खण्ड कार्यालय सभी सरकारी भवनों के परिसर में वृक्ष लगाना काफी महत्व पूर्ण हैं. क्षेत्र भर से लोग यहां आते हैं. पेड़ो के नीचे तपती धूप से आये लोंगो को छाया मिलती है. इस मौके पर अमिताभ उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह डब्लू, मनोज सिंह, प्रेम कुमार, राजेश सिंह, अश्विनी सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर पौध रोपण किये.