सगाई में शामिल होने गये परिवार के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

​बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में बुधवार को दिन में छत के सहारे घर में दाखिल हुए चोर आराम से घर को खंगाले और एक आलमारी में रखे 40 हजार नकदी सहित सोनेेे की  एक चेन, दो जोड़ी मंगलसूत्र,  एक जोड़ी कान के टाप्स और चांदी के 5 जोड़ी पाज़ेब चुरा ले गये. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य बलिया एक सगाई में शामिल होने गये थे.

बताया जा रहा है कि गांव के ही छठ्ठू प्रसाद गुप्ता के भतीजा पंकज गुप्ता की सगाई बुधवार को जिला मुख्यालय पर थी. इसमे शामिल होने छठ्ठू प्रसाद गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर गये थे. इसी बीच मौका देख चोर उनके घर में छत के सहारे उतरे और चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये. देर शाम वापस आने पर घटना की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए बगल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’