द होराइजन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

डॉ  सर्वपल्लीराधाकृष्णन के चित्र पर प्राचार्य संजय सिंह ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए

बलिया. द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने सर्व प्रथम माला व फूल चढ़ाकर उनको पुष्पाजलि अर्पित की.

विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक व होता है जो अपने शिष्यों को ऊंचाई पर पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहता है. आजकल विद्यालय में गुरु तत्व की भावना कम दिख रही है यह विडंबना है. गुरुकुल में गुरु की पूजा की जाती थी और गुरु की संज्ञान में कहा जाता था “गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा। गुरु साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः।

विद्यालय केछात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुति की गई इस नाटक ने सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया.
इस मौके पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं एवं अध्यापक हर्ष वर्धन सिंह, रेनू राय को सम्मानित भी किया गया.

इस मौके पर उपस्थित रहे जितेंद्र नाथ मिश्रा पीयूष श्रीवास्तव मीनू सिंह आकांक्षा पांडे निशांत श्रीवास्तव अभय गुप्ता खेल प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी मोहन यादव एलबी रावत तथा संचालन रिचा एवं गौरी गुप्ता ने किया ने किया.

 

(ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’