बलिया। अपने जनपद भ्रमण के दौरान उप निदेशक मत्स्य, आजमगढ़ जीसी यादव ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को निर्देशित किया कि मत्स्य बीज उत्पादन, एनएफडीवी (भारत सरकार) ब्लू रिवालयूशन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नवीन मत्स्य उत्पादकता योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति इस माह तक हर हाल में हो जाये. बताया कि सरकार मछ्ली पालन एवं उत्पादन हेतु महती सम्भावनाएं पैदा कर रही है, जिसका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ मत्स्य पालको दिया जाये.
श्री यादव ने जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र से मिलकर मनरेगा (2015-16) में सुधारे गये तालाबों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार की मंशानुरूप जनपद के 575 तालाबों का निरीक्षण कर मत्स्य योजनाएं सरकार को सप्ताह में प्रेषित की जाये. उन्होंने अवाएं राजकीय मत्स्य प्रक्षेत्र बेल्थरा को मरम्मत हेतु कार्ययोजना बनाने को कहा.