फोटो खींच लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहुंच गया जेल

रसड़ा (बलिया)| मंगलवार को देर रात पुलिस ने पंचमंदिर, ब्रह्मस्थान, धोबही इलाके से एक जिम संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पर संपन्न परिवार की लड़कियों की तस्वीरें खींच कर व्हाट्स ऐप और फेसबुक जैसी सोशल साइटों के जरिये ब्लैकमेल करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें – बांसडीह में लव, सेक्स और धोखा

लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने युवक के घर से  ब्लैकबेरी मोबाइल, सीम, कैमरा, लैपटॉप, पेनड्राइव इत्यादि भी सीज किया है. बताया जाता है कि पंचमंदिर धोबी मुहल्ला निवासी अंकुर गुप्ता उर्फ़ अखिलेश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता गौरेया स्थान पर चैम्पियन जिम चलाता है.

इसे भी पढ़ें – किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

मौके बेमौके सड़कों पर आती जाती लड़कियों की फोटो खींचना उसका शगल है. इसके बाद फोटोशॉप इत्यादि से करामात कर उन्हें फेसबुक, व्हाट्सऐप के जरिए वाइरल कर वह लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. लड़कियों की शिकायत पर परिजनों ने युवक का मोबाइल थाने में दिया. कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को देर रात मोबाइल की निशानदेही पर युवक को धर दबोचा. पूछताछ करने पर युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बुधवार को पुलिस ने युवक को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – सोडोमी का आरोपी लैब अटेंडेंट गिरफ्तार

 

लेटेस्ट खबरें 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’