सपा के दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की शव यात्रा बिसुकिया गांव से निकली, महावीर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

The funeral procession of late SP District President Rajmangal Yadav started from Bisukiya village, the last rites took place at Mahavir Ghat.
सपा के दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की शव यात्रा बिसुकिया गांव से निकली, महावीर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

बलिया. समाजवादी पार्टी के दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की शव यात्रा सोमवार की सुबह 9 बजे बिसुकिया गांव से निकली. इस दौरान हजारों की संख्या में शुभेच्छु शव यात्रा में शामिल हुए.

शव यात्रा बिसुकिया गांव से निकलकर सिविल लाइन स्थित सपा कार्यालय पहुंची. इस दौरान राज मंगल यादव अमर रहे, मुलायम सिंह यादव अमर रहे का नारा गुंजायमान हो रहा था.

The funeral procession of late SP District President Rajmangal Yadav started from Bisukiya village, the last rites took place at Mahavir Ghat.

 

महावीर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की रविवार की सुबह लखनऊ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

The funeral procession of late SP District President Rajmangal Yadav started from Bisukiya village, the last rites took place at Mahavir Ghat.

दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सरल व विनम्र स्वभाव के थे. जिसके कारण आमजन में काफी लोकप्रिय छवि के रहे. स्वर्गीय राजमंगल यादव की दो पुत्रियां व एक पुत्र है. शव यात्रा में विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व चैयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, पूर्व विधायक मंजू सिंह मौजूद रहे.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’