पहली को खुलने वाला था करमर धान क्रय केंद्र, मगर नहीं खुला

सुखपुरा (बलिया)। करमर स्थित धान क्रय केंद्र अभी तक नहीं खुला है, जबकि शासन ने एक नवम्बर को केंद्र खोलने का निर्देश दिया है.

किसानों ने जिलाधिकारी से शीघ्र क्रय केंद्र खोलने की मांग की है. अपने आपको किसानों की हितैषी कहने वाली सपा के शासन में किसानों को परेशान करने का काम करमर खाद्यान्न गोदाम के कर्मचारी कर रहे हैं. किसान इस आशा के साथ बैठे थे कि एक नवंबर से क्रय केंद्र खुल जाएगा. वह अपना धान सरकारी दाम पर बेच देंगेग. सुखपुरा के किसान शिवशंकर सिंह, वीरेन्द्र 2 नवंबर को गोदाम पर गए तो कोटा का निकासी चल रहा था. वहां पर कोई सरकारी कर्मचारी नहीं था.

परदशी नामक एक निजी कर्मचारी लिखा पढ़ी कर रहा था. जब किसान उससे क्रय केन्द्र के बारे मे पूछे तो वह दूसरी तरफ इशारा कर दिया. लोगों ने समझा कि कुर्सी पर विपणन निरीक्षक बैठे हैं. जब किसान वहां गए तो वह युवक अपने आप को सरकारी कर्मचारी तो बताया, लेकिन कहा कि वे लोग केवल निकासी के बारे में ही जानते हैं. क्रय केंद्र कब खुलेगा यह नहीं पता. बोरे भी अभी नहीं मिले हैं. विपणन निरीक्षक का मोबाइल स्विच आफ बता रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’