आग ने ली युवक की जान, किशोर समेत दो झुलसे

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रविवार को आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उबलते तेल में गिरने दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उधर, कुण्डैल निवासी किशोर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

संदिग्ध हालात में ढिबरी गिरने से लगी आग

बताया जाता है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा निवासी जयप्रकाश (30) रात में अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ढिबरी गिरने से वह आग की चपेट में आ गया. परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया किशोर

इसी क्रम में उभांव थाना क्षेत्र के कुण्डैल निवासी दीपक (10) पुत्र प्रेमचंद शनिवार की देर शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. उधर टाउन इंटर कॉलेज चौराहा पर मिठाई की दुकान में काम करने वाला मजदूर जीतेंद्र (18) उबलते तेल भरी कड़ाही में गिरने से झुलस गया. जीतेंद्र फेफना थाना क्षेत्र के औंदी गांव का रहने वाला है. झुलसे दोनों लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’