दो बाइकों की भिड़ंत में गई अधेड़ की जान

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढाला के समीप बुधवार को करीब 11.30 बजे  दो बाइकों की आमने -सामने हुई टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई अवधेश यादव ने पुलिस जीप से घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल दूसरे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार रामसेवक यादव (45) अपने दो साथियों  ब्रजेश उर्फ राजू सिंह (40) व रवीन्द्र चौहान (35)  सभी निवासीगण मधुबनी  बाइक से रेवती बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. उधर मुनीष सिंह (40) निवासी बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा अपने गांव से रेवती की तरफ आ रहे थे. चौबेछपरा ढाला से करीब 100 मी.पूरब दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. जबरदस्त टक्कर में चारो बाइक सवार सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे. इससे सड़क पर जाम लग गया. 100  नं पर सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना के एसआई अवधेश यादव व विजय कुमार मौर्य ने घायलों को सीएचसी रेवती में भर्ती करवाया, जहां  डॉक्टर द्वारा रामसेवक यादव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मुनीष सिंह  को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. दोनों क्षतिग्रस्त हीरो स्मार्ट न्यू बिना नंबर की  व पुरानी टीवीएस बाइक को  पुलिस कब्जे में ले लिया गया तथा शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’