सिकन्दरपुर (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के टिकुलियां के पास नगरा भीमपुरा मार्ग पर बाइक की टक्कर से चन्द्रभान यादव (52) पुत्र स्व. देवराज यादव निवासी टिकुलियां की मौत हो गई.
बताते चलें कि चन्द्रभान यादव की टिकुलियां के गोमती में दुकान है. वह अपनी दुकान बंद करके सड़क किनारे जगदीश यादव से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान नगरा की तरफ से आ रही बाइक ( यूपी 65 एएल 9897 ) ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चन्द्रभान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार बालेश्वर पांडेय पुत्र हीरामन पांडेय और सच्चिदानन्द पांडेय निवासी अहिरौली घायल हो गए. प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा राजनाथ यादव ने बताया कि दोनों घायल बाइक सवार नशे में थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में दोनों का इलाज करवाया गया.