

सिकन्दरपुर (बलिया)। बेल्थरा मार्ग पर माल्दह चट्टी के समीप मंगलवार को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अधेड़ की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव निवासी मदन चौधरी (50) व बिपिन बिहारी सिंह (46) मंगलवार की शाम को बाइक से बेल्थरा रोड की तरफ से सिकंदरपुर आ रहे थे. वह जैसे ही माल्दह चट्टी के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जूटी भीड़ ने दोनों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी भिजवाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मदन को मृत घोषित कर दिया और विपिन को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
