बैरिया (बलिया)। राधिका विलास विद्या मन्दिर चकिया में सोमवार से रोज के प्रार्थना के उपरान्त छात्र-छात्राओं को दीपावली मनाने के आवश्यक टिप्स गुरुजनों व प्रबन्धन द्वारा दिए जा रहे हैं.
इसमें छात्रों को साफ सफाई करने के तौर तरीके, दीप जलाने में मिट्टी के दिए जलाने, सतर्कता बरतने, पटाखे दोड़ते समय अपने अभिभावक आदि को साथ रखने, खास यह भी कि चाइनिज लड़ियों, सजावट के सामानों व खेल खिलौनों का प्रयोग नहीं करने की प्रेरणा दी जा रही है. विद्यालय के संचालक भाष्कर रवि सिंह का कहना है कि हम अपने बच्चों को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार कर चुके हैं कि वे चाइनीज सामानों की डिमांड अपने अभिभावकों से नही करेंगे, और परम्परागत स्वदेशी अंदाज में दीपावली पर्व मनाएंगे.