सीएचसी रसड़ा के चिकित्सा अधीक्षक को जिलाधिकारी ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बलिया. कोविड टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे रुचि नहीं लेने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रसड़ा के चिकित्सा अधीक्षक मुकेश वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी दी है. उन्होंने पत्र जारी कर डाक्टर वर्मा की कटु भर्त्सना की है.

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव व सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्य है. शासन व उच्च स्तर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर बार-बार समीक्षा के दौरान निर्देशित किये जाने के बावजूद सीएचसी अधीक्षक डाक्टर वर्मा द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण जैसे कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है. यह बार-बार दिये गये निर्देशों की अवहेलना है. इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए डाक्टर वर्मा की कटु भर्त्सना की है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’