जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर एवं अन्य वार्ड में स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

live blog news update breaking

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर एवं अन्य वार्ड में स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार जिला अस्पताल पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सीएमएस एसके यादव को निर्देश दिया कि अस्पताल में ट्रामा सेंटर, पीकू वार्ड तथा अन्य वार्डों की साफ सफाई कराई जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा अस्पताल और स्टोर के निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिए गए थे उनका पूरी तरह से पालन किया जाए और कमियों को दूर किया जाए. इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि सभी एसी और कूलर ठीक से काम करें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दवाओं की उपलब्धता बनी रहे.

मरीजों को किसी भी प्रकार से दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी वार्डों में कर्मचारियों की समय सारणी के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए और जो भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है उनकी जवाबदेही तय की जाए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE