मीडिया सेंटर की जमीन चिन्हित करने को जिलाधिकारी ने दो स्थलों का लिया जायजा

बलिया। मीडिया सेंटर/पत्रकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने चित्तू पाण्डेय चौराहे पर स्थित पुराने पड़े सरकारी आवास व आबकारी कार्यालय के सामने की जमीन को देखा. उन्होंने लेखपाल को नापी, नक्शा बनाने व अन्य जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मांग पर जिलाधिकारी ने मीडिया सेंटर के लिए मजबूती से प्रयास किया. नतीजा भी तत्काल ही देखने को मिला, जब जिला योजना समिति में मीडिया सेंटर के लिए धन भी अनुमोदित हो गया. इसके लिए पत्रकार गणों ने जिलाधिकारी को बधाई भी दी.
इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने जमीन चिन्हित करने के लिए स्वयं क्षेत्र में निकल पड़े और चित्तू पाण्डेय चौराहा व कलेक्ट्रेट परिसर में आबकारी आफिस के सामने की जमीन को देखा. चित्तू पाण्डेय चौराहे पर लेखपाल को निर्देश दिया कि तत्काल नापी कर इस जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएं. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, ईओ संतोष मिश्र, अशोक सिंह के अलावा कुछ पत्रकार गण मौजूद थे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’