बांसडीहरोड(बलिया)। थाना क्षेत्र के शंकरपुर चट्टी के पास महिला के साथ हुई लूट का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. इस लूटकांड की साजिश कोई और नहीं, बल्कि पूर्वांचल बैंक के दैनिक वेतन भोगी अमित पटेल (निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीरोड) ने रची थी. पुलिस ने बैंककर्मी समेत तीन को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से लूट के 15200 रुपये व दो बाइकें बरामद की है. बैंक ने संविदाकर्मी की सेवा समाप्त कर दिया है.
22 नवंबर को लालझरी देवी बैंक में पैसा निकाल कर शंकरपुर चट्टी पर गई. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसे डरा कर उनके 25 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस लाइन में एएसपी विजय पाल सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में बैंककर्मी का हाथ होने की पुष्टि हुई. घटना के दिन इसी ने उस महिला का पैसे निकालने का फार्म भरा था, और उसकी रेकी कर घटना को अंजाम दिलाया. बड़ी बात ये की इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपनी बाइक भी लुटेरों को दे दी थी, जो इस घटना के अनावरण की प्रमुख वजह बनी.