सड़क की जर्जर स्थिति बनी दुर्घटना का कारण, अधिकारी बाल-बाल बचे

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड-मधुबन राजमार्ग पर सोमवार की प्रातः करीब 7 बजे ग्राम सभा कुशहा भाड़ के समीप तेज रफ्तार एक चार पहिया वाहन नम्बर बीआर 06 सीजेड 3013 अति जर्जर मार्ग के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फिसल गयी. जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए.

मिली जानकारी के अनुसार कार रेलवे में तैनात सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए निकले थे. वे वाहन के मैप के सहारे सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए जा रहे थे. मैप का दिशा निर्देश उनके समझ में नही आया और वे बेल्थरारोड पहुंचने के बाद मधुबन मार्ग से जाने लगे. कार जैसे ही मधुबन रेलवे ढाला पार किया तो निर्माणाधीन मार्ग के अति जर्जर होने से उक्त कार असंतुलित हो जाने से सड़क की खन्ती में की तरफ जाकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

 

 

संयोग अच्छा रहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जहां कार के परखच्चे उड़ गए हों, और रेल अधिकारी सुजीत कुमार बाल-बाल बच गये. केवल बांह में हल्की चोटें आयी हैं. सुजीत की माने तो समय रहते एयर बैग खुल जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वे बिहार प्रान्त के सीतामढ़ी के मूल निवासी है. जो रसड़ा में रेलवे की आोर से कराये जा रहे दोहरी करण कार्य में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’