सुदिष्ट बाबा मठिया के चढ़ावे का ब्योरा सार्वजनिक किया

बैरिया (बलिया)। ग्राम पंचायत कोटवा के प्रधान पति व पूर्व प्रधान गौरी शंकर प्रसाद ने रविवार की शाम पंचायत प्रतिनिधियों व सम्मानित ग्रामीणों के साथ सन्त सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर बैठक की. बैठक में बीते दिनों सन्त सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला में सुदिष्ट बाबा के मठिया पर श्रद्धालुओं  द्वारा चढाये गए नकदी व वस्तुओं से हुई सकल आय, व्यय व बचत का ब्योरा सार्वजनिक किया. इसी बैठक में सुदिष्ट बाबा के मठिया के नव निर्माण व सौन्दर्यीकरण के सन्दर्भ मे भी राय मशविरा किया गया.

बैठक मे गुप्ता ने सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि मै बीते दस साल तक प्रधान नहीं रहा. परम्परा के अनुसार इस बार से मैं मठिया पर आए चढावा व वस्तुओं को देखा. विभिन्न प्रकार से इस साल कुल एक लाख 39 हजार 8 सौ 61 रुपये की आय हुई. जिसमें से परम्परा के के अनुरूप 23 हजार पचास रुपये खर्च हुए हैं. इस प्रकार बचत 1 लाख 16 हजार 8 सौ 11 रुपये की इस साल हुई है. पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्त ने आय व्यय व बचत के पूरे विवरण की पुस्तिका बैठक में प्रस्तुत कर दी. साथ ही मठिया के पिछले सालों के आय व्यय का विवरण रख रहे विद्याशंकर प्रसाद व संजीव से कितना धन है कि भी जानकारी मांगी गयी.

विद्याशंकर प्रसाद ने बताया कि हमारे यहा चार से पांच लाख रुपये तक होंगे. सर्व सहमति से तय हुआ कि मठिया के धन को पारदर्शी ढंग से रखा जाय और इसका उपयोग मठिया के नव निर्माण  में कमेटी बना कर सबके सहमति से किया जाए. बैठक में मठिया के आय को लेकर कतिपय लोगों द्वारा समाज मे गलत ढंग से अफवाह फैलाने पर भी चर्चा करते हुए इस मामले मे पूरी पारदर्शिता बरतने की बात तय की गयी. बैठक मे गौरी शंकर प्रसाद, विद्या शंकर प्रसाद ,संजीव शर्मा, रजनीश गुप्ता, मनोज गोंड, राजनाथ मौर्य, रामदेव सिंह उर्फ डिग्री सिंह, हृदयानंद सिंह, हरिशंकर चौबे, अर्जुन चौधरी, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह मुखिया, रोशन गुप्ता, विवेकानंद, संजू गुप्ता आदि काफी संख्या मेंं लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’