रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत भैंसहां मौजा मे रविवार की देर शाम ट्रैक्टर के रोटावेटर (रोलर) के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
अनिल गोड़ पुत्र कलपू गोड़ (23) वर्ष निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं. पांच रविवार की देर सायं भैंसहां मौजा में एक व्यक्ति की खेत की जुताई के पश्चात ट्रैक्टर को गेयर में खड़ी कर रोटावेटर में फंसे घास को निकाल रहा था, इसी बीच अचानक ट्रैक्टर के आगे बढ़ने से उसकी चपेट मे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ मे गये भतीजे ओमप्रकाश ने अनिल के रोलर की चपेट मे आने पर शोर मचाया. आस पास के लोग उसे सीएचसी रेवती लाये, जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.