जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को, गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा आयोजन

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षान्त समारोह 24 जनवरी, 2022 को आयोजित है. कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार को इस समारोह का आयोजन स्थल बनाया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वर्णपदक प्राप्तकर्ता के अलावा प्रत्येक पाठ्यक्रम के टॉप 10 विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है. विद्यार्थियों को सूचना देने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों को दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि ये विद्यार्थी 19, 20, 21, 22 जनवरी को 12 से 4 बजे के बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उपस्थित होकर उपाधि व 350 रू काशनमनी जमाकर पगड़ी एवं उत्तरीय प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए विद्यार्थियों को एक फोटो, आधार कार्ड व अपने अंतिम वर्ष के अंक पत्र की छायाप्रति को साथ लाना होगा. ये विद्यार्थी 22 जनवरी को विश्वविद्यालय में होने वाले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर जैनेंद्र कुमार पांडे ने दी है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’