बैरिया (बलिया)। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने उप जिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने व बदले की भावना से पोस्टर बैनर हटवाने की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
श्री मिश्र का आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति में उनका दरवाजा खोलकर भीतर घुस कर उनका पोस्टर व बैरिया विधानसभा कांग्रेस कार्यालय का बोर्ड उखाड़ कर तोड़फोड़ करने का आरोप उपजिलाधिकारी पर लगाया है तथा इसकी शिकायत चुनाव आयोग व संबंधित उच्चाधिकारियों से करने की बात बताई है. श्री मिश्र का कहना था कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नियमानुसार उन्होंने अपने गाड़ी पर से झंडा व पीछे लगा पोस्टर हटवा दिया. जहां तक हो सका बाहर के भी सभी पोस्टर बैनर खुद हटवाए, लेकिन क्या कहीं किसी कार्यालय का बोर्ड भी हटवाने का चुनाव आयोग का निर्देश है? अगर ऐसा होता तो सबसे पहले जिला मुख्यालयों पर हर पार्टी कार्यालयों पर लगे कार्यालयों के बोर्ड हटाए गए होते, लेकिन ऐसा सिर्फ बैरिया में कांग्रेस के विधानसभा कार्यालय शिवानंद सदन पर ही किया गया है.