बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के सोनाडीह मोड़ के समीप बुधवार को सेन्टजेवियर्स स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे साइकिल सवार कक्षा 7 के छात्र मो0 अमान पुत्र मो तारिक निवासी बीठूआ को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे के चलते वह सड़क पर दूर जा गिरा, वहां उपस्थित लोगों की मदद से उसे सीएचसी सीयर पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया. अमन के आगे के पाँच दांत टूट गए हैं और सर में भी चोट है.