LIVE_VIDEO बैरिया तिराहा कांड : विधायक, उनके भाई, भतीजा व पुत्र सहित 17 पर मुकदमा दर्ज

बलिया। जिले के बैरिया थानान्तर्गत नगर के तिराहे पर शनिवार को हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के पुनकली देवी पत्नी देवनाथ उपाध्याय की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उनके भाई, भतीजा व पुत्र सहित 17 लोगों पर नामजद धारा 147, 148, 149, 323, 324, 352, 307, 120B व 7CLA अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच व दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बैरिया थाने पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल जुटा है. इसके पूर्व दूसरे पक्ष के  पंकज उपाध्याय ‘निखिल’ की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद धारा 307, 308, 336, 323, 504, 506, 147, 148, भादवि अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है.

विस्तृत खबर कुछ देर बाद…..

 

संबंधित खबरें
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’