भैंस खोल कर चोर पिकप पर लाद कर ले भागे

​सिकंदरपुर (बलिया)। डाक बंगला के समीप चाय बेचने वाले काशीनाथ राजभर की मंगलवार की रात में चोर भैंस खोल ले गए. उस समय परिवार के  सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया गया है. काशीनाथ काफी समय से चाय की दुकानदारी करते हैं, साथ ही दो भैंस भी पाल रखी थी. बीती रात करीब 2:30 बजे चोर उनकी की दुकान के समीप आए और दोनों भैंस अपने साथ लाए पिकअप पर लादने  लगे. एक भैंस को तो लाद लिए, जबकि दूसरी उनसे छुड़ाकर तेजी से भागने लगी. भैंस के भागने की आवाज से काशीनाथ की नींद टूट गई और चोरों को देख उसने शोर मचाना शुरु कर दिया. उनके शोर पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते, चोर पिकअप पर बैठकर भैंस के साथ भाग गए. इस प्रकार हुई चोरी से पुलिस विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE