

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा तिराहीपुर मार्ग स्थित कटहुरा गांव के मौजा चकरा ऊसर में सड़क के किनारे लगे पानी में एक मंदबुद्धि वृद्ध का शव बृहस्पतिवार की सुबह पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरुवार की सुबह एक युवक शौच करने गया तो सड़क के किनारे लगे पानी में वृद्ध का सर देखा तो शोर मचाया. आस पास के लोग इकट्ठा हुये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को बाहर निकालवाया. जिसकी पहचान कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर निवासी श्याम बिहारी राम (70) की गयी. लोगों एवं परिजनों की माने तो श्यामबिहारी मंद बुद्धि का था. उसके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. दोनों पुत्रियों की शादी उसके भतीजे नन्दलाल राम ने ही किया था. नन्दलाल राम की चाय के दुकान पर वह हाथ बटाता था. लोगों की माने तो अखनपुरा गांव के सामने देर शाम टहलते देखा गया था. एसएसआई मोती लाल पटेल का कहना है कि किसी वाहन के धक्के से पानी में गिर गये होंगे, जिससे मौत हो गयी होगी. वैसे पीएम रिपोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
