


बैरिया,बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के चाई छपरा गांव में शनिवार को सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला। यह देख कर घर के लोगों में अफरा तफरी मच गई। पारिवारिक सदस्यों ने मोबाइल से इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, और जांच पड़ताल में जुटी है।
एसएचओ राजीव मिश्र ने बताया कि मृतका निक्की (15 वर्ष) पुत्री शत्रुघ्न गोंड का शव टीन सेड में लगे बांस के बल्ले से लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना दिन में लगभग 10:30 बजे पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एसएचओ का कहना है कि इस संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)
