किसानों को बताया गया जैविक खेती व पौधरोपण का लाभ

बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में बैरिया ब्लाक क्षेत्र के किसानों की एक संगोष्ठी कर उन्हें जैविक खेती वह पौधरोपण के गुर सिखाए गए.

इस कार्यक्रम में बैरिया, दलपतपुर, करमानपुर, मधुबनी सहित आसपास के कई गांवों के किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा किसानों को जैविक खेती के तरफ आकर्षित किया गया. बताया गया कि इस तरह की खेती से कम लागत में अधिक से अधिक उपज प्राप्त हो सकता है. वहीं किसानों को खेतों में लगातार रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले नुकसान को बता कर समय रहते चेत जाने के लिए आगाह किया गया. अन्यथा की स्थिति में जमीन बंजर हो जाएगी ऐसी बातें बताई गई.

किसानों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वह अपने खेतों की मिट्टी को जांच कराने के बाद उसमें खेती करें. किसानों को पौधरोपण से होने वाले लाभ, पर्यावरण आर्थिक व सामाजिक तीनों तरह के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. आयोजक मंडल के सतीश तिवारी ने समस्त आगंतुकों का अभिवादन करने के साथ कार्यक्रम आरंभ कराया. अधिकारी उमेश दास, रीजनल पदाधिकारी जमालुद्दीन खान, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, संदीप कुमार शर्मा, प्रभात सिंह, संजय वर्मा, किसान नेता दिलीप सिंह, नारायण यादव, मनीष कुमार, कौशल सिंह, नंदजी वर्मा आदि दर्जनों उत्कृष्ट किसान संगोष्ठी मे उपस्थित रहे. इस अवसर पर अच्छा पौधरोपण करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’