इंदासो गांव में आस्था पर चोट पहुंचाने की कोशिश नाकाम, आरोपी पहुंचा हवालात

नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के इंदासो गांव की अम्बेडकर बस्ती में स्थित सोमवार की रात काली जी की पिंडी को क्षतिग्रस्त कर चबूतरे पर बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी बसन्त कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गाँव में शांति कायम है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस तैनात है.
इंदासो गाँव के अम्बेडकर बस्ती में काली जी का स्थान है. सोमवार की रात भीम आर्मी से जुड़े कुछ युवकों ने काली जी की पिंडी को क्षतिग्रस्त कर वहाँ बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया. इसकी भनक लगते ही अम्बेडकर बस्ती में तनाव फैल गया. लोगो की भीड़ जुट गई. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह व नगरा थाने की फोर्स मौके पर पहुच गई. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने कालीजी की पिंडी की मरम्मत कराने के साथ ही चबूतरे की रँगाई पुताई भी करा दी. इस मामले में वृद्धा धानुमती के तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद बसन्त कुमार सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी बसन्त कुमार को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि चार माह पूर्व भी थाना क्षेत्र के खरुआंव गांव में हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास अराजक तत्वों द्वारा किया गया था. वहाँ भी पुलिस ने हनुमान जी की नई प्रतिमा स्थापित कराने के साथ ही मामले को संभालने में सक्रियता दिखाई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’