संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक जन्मोत्सव व पूजनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय नगर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक जन्मोत्सव व पूजनोत्सव कार्यक्रम शनिवार को नगर के पुलिस चौकी गली में मद्धेशिया समाज के प्रस्तावित धर्मशाला स्थल पर बड़े ही धूमधाम से पारम्परिक तरीके से मनाया गया.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष और नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने मद्धेशिया वैश्य समाज के ध्वज को फहराया.  जिसके बाद गीत के माध्यम से सामुहिक रुप से ध्वजाभिवादन किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष और नगर चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बाबा गणिनाथ जी महाराज के जुलूस में मनोहर झांकी हाथी, घोड़े के साथ निकली गयी. जिसमे गगन भेदी पताका लहरा रहे थे. जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजनोत्सव किया गया.

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चायल कौशाम्बी के पूर्व विधायक संजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि रसड़ा के चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, मधुबन मऊ के चेयरमैन शंकर मद्धेशिया, मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता को नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सभी अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र देंकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मद्धेशिया समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.

 

सामाजिक प्रधान आनंद आर्य, डा. श्रीराम गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सार्वजनिक हवन कराया. जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ हवन कार्यक्रम में सहभागिता की और समाज के उत्थान एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचाने की कामना की.

 

पूजनोत्सव कार्यक्रम में वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मद्धेशिया, सौरभ गुप्ता उर्फ गोलू, विजय मद्धेशिया, गणेश गुप्ता, संजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, वशिष्ठ मद्धेशिया, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिद्वार मद्धेशिया, प्रह्लाद गुप्ता, राममनोहर गांधी, शिवकुमार जायसवाल, दिलीप मद्धेशिया, बबलू, चंदन मद्धेशिया, सतीश गुप्त, देवेन्द्र गुप्ता,प्रवीण नारायण गुप्त, बॉबी, कृष्णा गोलू, मनीष, दीपक कन्नौजिया,आदित्य मद्धेशिया, जितेंद्र मद्धेशिया, तारकेश्वर, शिवम, सत्यम मद्धेशिया, नवल मद्धेशिया, रमेश कुमार, राजू जायसवाल, प्रशांत जायसवाल मंटू, दुर्गाप्रसाद मधुलाला,मनीष मद्धेशिया, गोलू, रमेश मद्धेशिया, धीरज गुप्ता, मुन्ना, मनोज गुप्ता , अरविन्द गुप्ता , प्रहलाद, संजय मिंटू, नवल मद्धेशिया, सत्यम मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया , धनु मद्धेशिया , समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. पूजनोत्सव के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE