सिकन्दरपुर (बलिया) । अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य संघ के तत्वावधान में क्षेत्र के सीसोटार गांव में संत गणीनाथ पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. गणीनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संत गणीनाथ के चित्र पर मौजूद लोगों द्वारा पुष्पार्चन व मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता माधव प्रसाद गुप्त द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ.
इसके बाद भजन व गीत के साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि ने संत गणीनाथ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा दिया. शिक्षा को विकास का पर्याय बताया.
कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई समाज उन्नति कर सकता है. संत जी के जीवन से प्रेरणा लेने व बच्चों को भरपूर शिक्षा दिलाने की स्वजातियों से अपील किया.
विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन बिल्थरारोड डॉ. हरि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि संतों का जीवन प्रेरणादायक होता है. गणीनाथ के आदर्शों को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गोविंद गुप्त, जय प्रकाश गुप्त, अमरीश प्रसाद, जितेंद्र , दीनानाथ, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद थे. राकेश कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया. अध्यक्षता हरिप्रसाद व संचालन डॉ. मनीष गुप्ता ने किया.