तीन महीने से फरार चल रहा नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

रेवती. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने सोमवार के दिन सफलता प्राप्त करते हुए अपहरण के मामले तीन महीनें से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपह्रता नाबालिग को बरामद कर लिया.

 

प्रभारी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया के अपहरण के आरोपी तथा 3 महीने से फरार चल रहे मनियर निवासी अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोग बाबा कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में बलिया रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद है. सूचना मिलते ही एसआई अजय यादव, मुख्य आरक्षी संदीप यादव,अजीत यादव तथा महिला आरक्षी तृप्ति शुक्ला द्वारा अभियुक्त को बलिया रेलवे स्टेशन प्रांगण से गिरफ्तार करते हुए अपह्रता को बरामद कर लिया गया. ज्ञातव्य हो कि बीते 29 जून को झाड़-फूंक कराने मनियर गई नाबालिग को झाड़-फूंक करने वाले मनियर निवासी अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोग बाबा द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाया गया था.

पीड़ित के पिता की तहरीर पर बीते 30 जुलाई को रेवती थाने में धारा 363 व 366 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था. तब से पुलिस विभिन्न जगहों पर आरोपी की तालाश में लगी थी. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 363, 366, 376 तथा 3/4 पास्को एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया. वहीं अपह्रता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

 

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी ‘सिंधू’ की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’