

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और देशभर से आए खिलाड़ियों के साथ ध्वजारोहण कर सलामी दी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भृगु बाबा की इस धरती पर देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों का स्वागत है। बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इसे देश की सबसे बड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनाता है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल दिखाने का अवसर देती है। उन्होंने बलिया की आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए 1857 के नायकों, 1942 के आंदोलन और जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेताओं को भी याद किया।
आज जनपद बलिया स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित "69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता – 2025-26" कार्यक्रम को संबोधित कर देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।@BJP4India@BJP4UP pic.twitter.com/pvrRtmldyG
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 8, 2025
इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया पहली बार राष्ट्रीय स्तर की किसी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जो जिले के लिए गौरव का क्षण है। यह धरती ऋषि-मुनियों, क्रांतिकारियों और राष्ट्रीय नेताओं की धरती है। साथ ही देशभर से आए बालक-बालिका खिलाड़ियों को बलिया की बागी धरती की ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बलिया छोटा शहर जरूर है, लेकिन यहां के लोगों का दिल बड़ा है। बलियावासी पूरे मन से खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को नई दिशा दी है। आज उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एसडीएम, सीओ, आरटीओ जैसे बड़े पदों पर सीधी नियुक्ति दी जा रही है। खेल बजट में बढ़ोतरी और खेल सुविधाओं के विस्तार से युवाओं को बेहतर मंच मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले पांच दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता सफल होगी और खिलाड़ी बलिया से सुंदर स्मृतियाँ लेकर अपने-अपने राज्यों को लौटेंगे।

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 44 टीमों के 880 खिलाड़ी दिखा रहे दम
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 8 अन्य यूनिट की कुल 44 टीमें भाग ले रही हैं. कुल 440 बालक और 440 बालिका खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त 220 कोच और मैनेजर भी टीमों के साथ बलिया पहुंचे हैं।
प्रथम मुकाबले में दिल्ली, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी आमने-सामने
शुभारंभ के बाद पहले मुकाबले में बालक वर्ग के 65 किग्रा भारवर्ग में दिल्ली और तेलंगाना के खिलाड़ी आमने-सामने हुए। वहीं बालिका वर्ग में 57 किग्रा भारवर्ग में दिल्ली और आंध्रप्रदेश की प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर मुकाबले की शुरुआत की।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, पांडिचेरी, जम्मू- कश्मीर, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश, सीबीएसई सहित नवोदय विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया।
आज के उद्घाटन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, कार्यसामयिक सदस्य नागेंद्र पांडेय, सदस्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव, मुक्तेश्वर सिंह, छोटू राम, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, नारद राय, जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

