TET 2019 अक्टूबर के अंत तक, शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल

ghazipur jail inmate suicide

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2019 इस साल अक्टूबर के अंत तक करवाने की तैयारी शुरू हो गई है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि TET अक्तूबर के अंत तक कराने का प्रस्ताव है. शासन में बैठक के बाद कार्यक्रम जारी किया जाएगा. परीक्षा नियामक प्राधिकारी, सचिव ने शासन को टीईटी के लिए जल्द बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. टीईटी-2019 के लिए सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. अक्तूबर में परीक्षा सम्पन्न कराने के बाद दिसंबर तक परिणाम जारी किए जाएंगे.

शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले वर्ष की पहली तिमाही तक

इसी क्रम में शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कराने पर विचार किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. वहां से निस्तारित होने के बाद अगले वर्ष तक नई शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’