दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी निवासी जाकिर हुसैन उर्फ टेगरी उम्र 45 वर्ष पुत्र बिस्मिल्लाह हुसैन अपने घर पर बिजली से संबंधित कुछ कार्य कर रहे थे तभी अचानक बिजली के चपेट में आ गए.
जानकारी होने पर घर के लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले गए. यहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जाकिर मृदुभाषी स्वभाव के थे. पूरे क्षेत्र में टेंट का काम करते थे. मृतक जाकिर के बूढ़े मां-बाप के अलावा पत्नी एवं तीन बच्चे हैं इसी टेंट के धंधे से अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)