दस ट्रक अवैध लाल बालू पकड़ा गया

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत जयप्रभा सेतु से बिहार से आ रही लाल बालू लदी 10 ट्रकों को परिवहन विभाग ने पकड़ कर बैरिया  पुलिस कोतवाली भेज दिया है.
घटना के सम्बन्ध में सीओ बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को सुबह इन सभी ट्रकों के कागजात मानक के अनुसार सही नहीं मिले. जिस पर यह कारवाई की गई.  वहीं ट्रक मालिकों ने एसडीएम से पूछा कि फिर हम लोग लाल बालू का ट्रांसपोर्टेशन कैसे करे. जिस पर एसडीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए परिवहन विभाग, सेलटैक्स, वन विभाग व खनन विभाग इन चारों से अनुमति लेने के बाद ही ट्रांसपोर्ट संभव है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’