


रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के आमघाट गांव में सोमवार की शाम 7 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जमकर ईंट पत्थर एवं लाठी-डंडे के संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया.
सहन को लेकर दो पक्षों में तू तू मैं मैं होंने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षो में ईट पत्थर एवं लाठियां चटकने लगी. जिसमें एक पक्ष से सुजीत 30 वर्ष पुत्र बहादुर, श्याम प्यारी 60 वर्ष पत्नी बहादुर, शिवजी 18 वर्ष पुत्र बहादुर, कुमारी निशा 14 वर्ष पुत्री मुन्ना चौधरी, नरगिस 70 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से सीमा 14 वर्ष पुत्री फेंकू निषाद, झुन्ना देवी 26 वर्ष पत्नी बेचन, बेचन 30 वर्ष पुत्र शिवमुनी, बसंती 35 वर्ष पत्नी फेंकू निषाद, फेकू 40 वर्ष पुत्र शिवमुनी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों की सूचना पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
