बिल्थरारोड : बिल्थरारोड-मधुबन मार्ग पर फरही नाले के पास सवारी भरे एक टैम्पो के असंतुलित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गये.
टैम्पो में किनारे बैठा देवप्रकाश (30) निवासी ग्राम निजामपुर थाना नोनहरा जिला-गाजीपुर घायल हो गया. उसके बायें पैर और हाथ जख्मी हो गये थे.
देवप्रकाश की माने तो टैम्पो चालक शराब के नशे में था. इसलिए टैम्पो को वह सम्भाल न सका. घायल देव प्रकाश भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरयांडीहू भगत में ससुराल आया था. वह टैम्पो से बिल्थरारोड आ रहा था.