नीलगाय टकराने से टैंपो पलटा, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

रसड़ा,बलिया. रसड़ा-मऊ रोड पर सुलुई मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर नीलगाय से टकराकर सवारी से भरी टेंपो पलट गई. इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया यहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक पकवाइनार से एक टेंपो सवारी भरकर रसड़ा आ रहा था की सुलुई मोड़ के समीप अचानक ही एक नीलगाय सड़क पर आ गई. तेज रफ्तार टेंपो की नीलगाय से टक्कर हुई और टेंपो इस घटना में पलट गया. यात्रियों से भरे टेंपो में घायल लोग कराहने लगे। आसपास के लोगों ने टेंपो से घायलों को बाहर निकाला.

घटना में टेंपो चालक हिता का पूरा निवासी ईश्वरचंद (30 वर्ष) पुत्र अजय लाल बाल-बाल बच गया. वही कोतवाली क्षेत्र के सराय भारती निवासी बादामी (50 वर्ष) पत्नी अशोक कुमार मुस्तफाबाद निवासी लालजी भारती 19 वर्ष पुत्र जितेंद्र राम बर्रेबोझ जाम निवासी गुलाब 75 वर्ष छितौनी निवासी उर्मिला देवी पत्नी सर्वजीत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इनमें उर्मिला देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’