ट्रेन से कटकर रेलवे के टेलीकॉम इंजीनियर की मौत

Death

बलिया. मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया पर कार्यरत रेलवे के सीनियर टेलीकॉम इंजीनियर विवेक श्रीवास्तव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

शहर के टाउन हॉल रोड कासिम बाजार निवासी विवेक श्रीवास्तव उम्र 42 वर्ष पुत्र बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव बलिया रेलवे स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार की रात करीब 9 बजे छपरा से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत से रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों में शोक की लहर है. उनकी पत्नी रागिनी बदहवास हैं. विवेक श्रीवास्तव की मौत के बाद 11 वर्षीय बेटी वर्षा श्रीवास्तव व तीन वर्षीय बेटे विशेष श्रीवास्तव की जिम्मेदारी पत्नी रागिनी के कांधों पर आ गई है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’