![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सहतवार(बलिया)। नगर पंचायत स्थित बड़ा पोखरा में रविवार को 2 बजे के लगभग एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहां गांव निवासी मुबारक अंसारी 15 वर्ष पुत्र हामिद अंसारी अपने दोस्तों के साथ सहतवार बाजार के लिए घर से निकला था. सभी दोस्त सहतवार स्थित बड़ा पोखरा में स्नान करने लगे. इसी बीच मुबारक गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा. साथ स्नान कर रहे मित्रों ने उसे डूबते देख शोर मचाया. तब आसपास के कुछ साहसी लोग पोखरे में उतरकर किशोर को ढूंढने लगे. कुछ ही देर में लोगों ने डूबे हुए किशोर को खोज निकाला तथा आनन फानन में पीएचसी सहतवार ले गए. जहां चिकित्सकों ने मुबारक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. जहां से मृत किशोर के शव को अपने गांव ले गये.