गंगा के छाड़न में डूबने से किशोर की मौत

रामगढ़(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट कुआँ नंबर 1 के सामने दक्षिण गंगा के छाड़न में एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. परिवार वालों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के कुआँ नंबर 1 गायघाट निवासी कल्लू तुरहा (12) पुत्र विनोद तुरहा शनिवार की शाम अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था. खेलते खेलते पास के कुआँ नंबर 1 एनएच-31 के दक्षिण किनारे छाड्न में नहाने लगा. नहाते वक्त युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. डूबते देख दोस्तों ने उसे काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके. देर शाम तक कल्लू के घर नहीं पहुँचने पर परिवार वालों ने खोज बीन शुरू किया. दोस्तों से पूछा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. सुबह में शौच को गये किसी की नजर छाड़न में उतराते शव पर पड़ी. जिसकी सूचना घर वालों व पुलिस को दी गयी. शव को पुलिस ने छाड़न से बाहर निकलवाकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया. शव देख पिता दहाड़े मार कर रोने लगा वही घर पर माँ का रोते रोते बुराहाल है. कल्लू तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’