सहतवार(बलिया)। सुबह आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय पैर फिसलकर गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि क्षेत्र के चितविसाँव खुर्द निवासी निखिल यादव 15 वर्ष पुत्र संजय यादव रविवार के सुबह 6 बजे के करीब अपने घर से लगभग 200 मी दूरी पर अपने बागीचे मे आम के पेड़ पर चढकर आम तोड़ रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया. घटना की खबर सुनकर घर वाले मौके पर पहुँचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.