
अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर से किशोर की मौत
बलिया. सदर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.
इस हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने दोस्त से मिलने गया था तभी यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार शहर के राजपूत नेवरी निवासी संतोष प्रजापति का 16 वर्षीय पुत्र आशीष प्रजापति सोमवार की शाम अमृतपाली निवासी दोस्त आर्यन गुप्ता से मिलने गया था.
अमृतपाली क्रासिंग पर बने अंडरपास के ऊपर ट्रेन की टक्कर से आशीष गंभीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगा. आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया अमृतपाली रेलवे अंडरपास के पास एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/