गंगा में डूबने से किशोर की मौत

सांकेतिक चित्र

बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के कंसपुर दियारा निवासी रितेश यादव 17 पुत्र संजय यादव की मंगलवार की सुबह गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक रितेश सुबह गंगानदी के किनारे शौच के लिए गया था, शौच के बाद जहां पानी छूने के दौरान वह असन्तुलित हो गया और गंगानदी में गिर गया और डूब गया।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रितेश को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’